
हुगली, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बर्दवान जिलान्तर्गत पानागढ़ में चंदननगर की एक युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि रविवार रात चंदननगर से गया जाते समय सुतंद्रा और उनके साथियों की गाड़ी का बदमाशों के एक समूह ने पीछा किया था। वे अपनी जान बचाने के लिए तेजी से गाड़ी चला रहे थे। लेकिन पानागढ़ बाज़ार के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सुतंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दुर्घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपितों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। अंततः पुलिस एक आरोपित बबलू यादव को कांकसा से गिरफ्तार करने में सफल रही। बबलू यादव पेशे से गाड़ी व्यवसायी है।
पुलिस ने बताया कि बबलू से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसके साथ और कौन था और उस रात वास्तव में क्या हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
