सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम दीपक मंडल है। वह मालदा का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसओजी ने गुप्त सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की मदद से कावाखाली के विश्व बंगला शिल्पी हाट के सामने अभियान चलाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से करीब तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार