
हरिद्वार, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपित नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को देवांश पुत्र अरुण कुमार निवासी कांगड़ी थाना श्यामपुर हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गडोवाली थाना पथरी, हरिद्वार को चोरी की बाइक के साथ परशुराम घाट गोविंदपुरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मुराद अली पूर्व में भी कोतवाली ज्वालापुर से चोरी के मुकदमा में जेल जा चुका है। आरोपित नशे का आदी है, जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
