CRIME

चोरी की बाइक सहित आरोपित गिरफ्तार

चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

हरिद्वार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की गयी बाइक समेत आरोपित को गिरफ्तार किया है। बीती 27 अगस्त को विपिन पुत्र सुबेदार कश्यप निवासी ग्राम बिरौली तहसील संडीला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित देव सैनी पुत्र मदन सिंह सैनी मूल निवासी मौहल्ला मिल्कियान श्योहारा थाना श्योहारा जिला बिजनौर उ.प्र. हॉल पता पुरोहित गली नई बस्ती निकट पं.प्रेमचन्द तिवारी विद्यालय भीमगोड़ा हरिद्वार को चोरी हुई बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई हाकम सिंह, कांस्टेबल पवन व बृजमोहन शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top