CRIME

निबंधन कार्यालय से चोरी किए गए मूल दस्तावेज के साथ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी देते एसडीपीओ

कटिहार, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने निबंधन कार्यालय, कटिहार से रजिस्टर और अन्य कागजात की चोरी करने की बात स्वीकार की।

इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने शनिवार शाम बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इजहारूल खान पिता इसराईल और मो. कैफी उर्फ महबुब खान शामिल हैं, जो हाजीटोला, थाना डंडखोरा, जिला कटिहार के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से बरामद किए गए सामानों में 12 पंजी और अवैध आग्नेयास्त्र शामिल हैं।

पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों और रजिस्ट्री ऑफिस के कुछ स्टाफ के साथ मिलकर रजिस्टर और अन्य कागजात की चोरी की थी। इसके बाद वे बाहर रहने वाले लोगों का पता लगाकर फर्जी तरीके से उनका जमीन केवाला करवाने और जमीन का नामांतरण कराने का धंधा करते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में निबंधन कार्यालय के कुछ कर्मियों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top