नाहन, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । पाँवटा साहिब के कन्या विद्यालय के पास स्थित एक चाय की दुकान से पुलिस ने 205 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर की गई।
थाना पाँवटा साहिब की टीम को सूचना मिली थी कि लंकेश पुत्र खतरी राम निवासी गांव ड़ा0 पनौग तहसील शिलाई जिला सिरमौ, जो चरस और सुल्फा बेचने का धंधा करता है, इस समय पाँवटा साहिब के गर्ल्स स्कूल के पास एक चाय की दुकान में बैठा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी से 205 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों के नेटवर्क की पहचान करने के लिए भी पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर