Maharashtra

डोंबिवली में 2 देशी पिस्तौल और चार कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार

मुंबई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले के डोंबिवली में मंगलवार को दो देशी पिस्तौल और चार कारतूस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार ठाणे क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी मिथुन राठौड़ को डोंबिवली के बावंचल इलाके में रेलवे ग्राउंड के सामने गणेश मंदिर के पास पिस्तौल सहित आरोपित के आने की गोपनीय जानकारी मंगलवार को सुबह मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत शिंदे की टीम ने संबंधित जगह पर निगरानी रखा था। आज दोपहर में जैसे ही आरोपित घटनास्थल पर पहुंचा वहां तैनात पुलिस टीम ने उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास 2 देशी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सुधीर रामनिवास ठाकुर (22) के रूप में की गई है और वह उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद जिले के नगला जगमोहन गांव का रहने वाला है। इस मामले की शिकायत विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज की गई है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top