Uttar Pradesh

धर्मांतरण और निकाह के आरोप में आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

धर्मांतरण और निकाह के आरोप से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कानपुर में लापता एक नाबालिग छात्रा के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने जहां गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा को पड़ोसी युवक के पास से बरामद कर लिया तो वहीं परिजन ने पड़ोसी पर धर्मांतरण और निकाह का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के मजिस्ट्रेटी बयान अगर परिजनों के आरोपों पर सही खरे उतरे तो धर्मांतरण सहित अन्य धाराएं बढ़ाई जाएगी।

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्राइवेट कर्मी ने बताया कि उनकी नाबालिग (17) बेटी इंटर की छात्रा है, जो 14 अक्टूबर को लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी दौरान पता चला कि इलाके का रहने वाला निहाल खान उनकी बेटी को बहला—फुसला कर भगा ले गया है। परिवार का आरोप है कि यह मामला लव जेहाद का है। क्योंकि सोची समझी रणनीति के तहत हमारी बेटी का जीवन बर्बाद किया गया है। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर 25 अक्टूबर की देर रात आरोपी निहाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही नाबालिग को भी बरामद कर लिया।

एडीसीपी साउथ मनोज पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। नाबालिग छात्रा के परिजनों ने धर्मांतरण और निकाह का आरोप लगाया है। छात्रा का मजिस्ट्रेटी बयान कराया जाएगा, अगर बयान परिजनों के आरोपों के अनुसार ही निकले तो मामले में धर्मांतरण और अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top