
सोनीपत, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुरथल
थाना पुलिस ने प्लाॅट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने वाले आरोपी
को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन
के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सोनीपत
के गांव मलिकपुर निवासी शिकायतकर्ता सुनील ने 17 जनवरी 2024 को थाना मुरथल में शिकायत
दर्ज कराई थी। उसके अनुसार, सितंबर 2018 में प्रवीन ने 500 वर्ग गज का प्लाट बेचने के नाम
पर 5 लाख रुपये एडवांस लिए थे। प्लाॅट की कीमत 16.50 लाख रुपये तय की गई थी। प्रवीन
ने कोर्ट में बयाना लिखवाने का वादा किया, लेकिन बाद में टालमटोल करने लगा। बाद में
उसने 800 गज का प्लाॅट देने की बात कही और 7 लाख रुपये और जमा करवा लिए। प्रवीन ने
13.60 लाख रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया।
इस पर सुनील ने अक्टूबर 2020 में कोर्ट
में एनआई एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। प्रवीन ने स्वीकार किया कि उसने धोखाधड़ी की
और प्लाट के असली मालिक कृष्ण से भी विवाद हुआ। कृष्ण ने बताया कि प्रवीन और उसके साझेदारों
की नीयत खराब थी। उप-निरीक्षक रविंद्र व उनकी
टीम ने आरोपी प्रवीन उर्फ पटवारी, निवासी मलिकपुर, सोनीपत को गिरफ्तार किया। आगे
की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
