सोनीपत, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर-3 ने शुक्रवार काे मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार
किया है। आरोपी मुकुल उर्फ लक्की रोहतक जिले के सांपला का निवासी है।उसके पास
से 10.18 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि 9 जनवरी को क्राइम यूनिट को सूचना
मिली कि मुकुल उर्फ लक्की, जो सरस्वती विहार सोनीपत में रहता है, सैक्टर 23 मार्केट
के पास स्कार्पियो कार में नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते
हुए स्कार्पियो कार को घेर लिया और आरोपी की तलाशी ली। उसकी नीली जीन्स की दाहिनी जेब
से सफेद पालिथीन में पैक हेरोईन बरामद हुआ। बरामद हेरोईन का वजन इलेक्ट्रॉनिक कांटे
पर 10.18 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी
को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर
भेज दिया गया। क्राइम यूनिट की यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी नजर रखे है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना