Haryana

सोनीपत: मारपीट कर गाड़ी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार  

11Snp-6  सोनीपत: मारपीट कर गाड़ी छीनने की घटना में         संलिप्त गिरफ्तार आरोपी ।

सोनीपत, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने मारपीट कर गाड़ी छीनने की घटना में संलिप्त

आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को गिरफ्तार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया

गया। जहां से पुलिस रिमांड लिया गया। सोनीपत

के गांव खेड़ी दमकन निवासी सुरेंद्र ने 9 जनवरी को थाना बहालगढ़ में शिकायत दर्ज

कराई थी। उन्होंने बताया कि वह एचडीबी बैंक में रिकवरी का काम करते हैं। गाड़ी के मालिक

पर 3 लाख 10 हजार रुपये का बकाया था।

कोर्ट के आदेशानुसार 8 जनवरी 2025 को बहालगढ़

स्थित श्रीराम ऑटोमोबाइल के पास खड़ी गाड़ी को पुलिस की मदद से रिकवर किया गया।

रिकवरी

के बाद जब गाड़ी को यार्ड ले जाया जा रहा था, तो कुमासपुर फ्लाईओवर के पास गाड़ी मालिक

राजेश, अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचा। उन्होंने गाड़ी

का रास्ता रोका, सुरेंद्र के साथ मारपीट की, और गाड़ी छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में

थाना बहालगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।

क्राइम

यूनिट गन्नौर की टीम, सहायक उप-निरीक्षक जसबीर के नेतृत्व में राजेश के लड़के प्रशांत को गिरफ्तार

किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top