CRIME

प्रयागराज: हत्या मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज,24 मई (Udaipur Kiran) । सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को कटेहरी गांव के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त औजार लाठी बरमाद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सराय ममरेज थाना क्षेत्र के कटेहरी गांव निवासी आनंद कुमार गौतम पुत्र संतलाल गौतम है। पुलिस टीम ने इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि सराय ममरेज के कटेहरी गांव निवासी आनन्द पुत्र सन्तलाल व सन्तलाल पुत्र गया द्वारा 21 अप्रैल की रात मिठाई लाल पुत्र जोखन के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मार-पीट की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाने में धारा-115(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता बनाम सन्तलाल पुत्र गया व आनन्द कुमार गौतम पुत्र संतलाल निवासीगण ग्राम कटेहरी थाना सरायममरेज कमिश्नरेट प्रयागराज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । लेकिन उपचार के दौरान मिठाई लाल की मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद उक्त मुकदमा में धारा-105 की बढ़ोत्तरी करते हुए 5 मई को अभियुक्त सन्तलाल पुत्र गया निवासी ग्राम कटेहरी थाना सरायममरेज कमिश्ररेट प्रयागराज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। जबकि आनन्द कुमार गौतम फरार था। जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top