नई दिल्ली, 6 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की
पहचान दीपक कुमार झा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले व्यक्तियों को ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने व किसी डीलर को बड़ा काम देने और अन्य विभिन्न तरीकों के बहाने ठगता था। इसी तरीके से आरोपित साहिल मनचंदा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीमा पॉलिसी के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपये ठगे थे।
स्थानीय पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी के अनुसार उक्त मामले में क्राइम ब्रांच को लगाया गया। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। इस बीच पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
