नई दिल्ली, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या व लूटपाट के मामले में 16 साल से फरार चल रहे मुकेश उर्फ गुज्जर काे
गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपित हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार लूट और डकैती सहित 19 जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच वांछित बदमाशों की तलाश कर उन्हें पकड़ने का लगातार काम कर रही है। इसी क्रम मेंक्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि हत्या व लूट के मामले में वर्ष 2009 से फरार आरोपित मुकेश रोहिणी इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और मुकेश को गिरफ्तार किया।
जांच में पता चला है कि मुकेश ने आनंद पर्वत इलाके में 28 फरवरी 2002 को अपने साथियों संजीव वर्मा उर्फ संजू, राकेश और विजय उर्फ राजेश के साथ मिलकर मोहन लाल बंसल की कार को रोका और उनसे 25 लाख रुपये लूट लिए। घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने सभी आरोपितों कोगिरफ्तार किया। वर्ष 2009 में आरोपित मुकेश पैराल लेकर फरार हो गया। जांच में पता चला कि पकड़ा गया आरोपित मुकेश उर्फ गुज्जर उर्फ हेमू उप्र का रहने वाला है। वह बहुत कम उम्र में अपने माता-पिता के साथ दिल्ली आ गया था। उसने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
