Haryana

हिसार : हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

हिसार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोगरान मोहल्ला चौकी पुलिस ने दीपक हत्या मामले में तीसरे आरोपी विजय नगर निवासी अमित उर्फ काली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले दो नामजद आरोपियों पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप ने गुरुवार का बताया कि उक्त आरोपी अमित उर्फ काली मोहल्ला डोगरान निवासी दीपक की हत्या वारदात के षड्यंत्र में शामिल था। पुलिस द्वारा इस मामले में दो मुख्य नामजद आरोपियों पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार 13 नवंबर को मोहल्ला डोगरान निवासी आशा रानी में उसके बेटे दीपक की चाकू से वार कर हत्या करने के बारे दो नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने बताया कि 13 नवंबर को वो और उसका बेटा घर में सोए हुए थे कि रात एक बजे पुनीत उर्फ पतलू व आशीष उर्फ मोटू आए और दीपक से बात करने को लेकर जोर जोर से दरवाजा खटखटाया। वे जबरदस्ती दरवाजा खोल अन्दर आ गये। पुनीत उर्फ पतलू ने मुझे पकड लिया मैने शोर मचाया तो मेरा लडका दीपक उठा और मुझे बचाने लगा तो पुनीत उर्फ पतलू ने मुझे छोडकर दीपक को पकड लिया। आशीष उर्फ मोटू ने मेरे लडके दीपक पर चाकुओं से वार किए। दीपक चाकू लगने के कारण ज्यादा खून बहने से नीचे गिर गया। मैने गली मे आकर शोर मचाया तो देखा कि ये दोनों भाई स्कूटी पर बैठकर भाग गये। मैने मेरे लडके दीपक को सामान्य हस्पताल हिसार दाखिल करवाया जहां ज्यादा चाकू से चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना एचटीएम में केस दर्ज किया था। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब पकड़ा गया तीसरा आरोपी अमित उर्फ काली वारदात के षड्यंत्र में शामिल था। आरोपी अमित उर्फ काली को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top