Haryana

हिसार : एक करोड़ 33 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी मामले में खाते उपलब्ध करवाने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

सीनियर एडवोकेट से ठगी मामले में उपलब्ध करवाया

था बैंक खाता

हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी पुलिस जिला में

साइबर अपराधों पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार काे साइबर क्राइम थाना हांसी पुलिस ने सीनियर एडवोकेट

राजकुमार वत्स के साथ एक करोड़ 33 लाख का फ्रॉड किए गए रुपयों को अपने व अन्य बैंक

खातों में डलवाने वाले आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की

पहचान भिवानी जिले के सिवानी के वार्ड नंबर 11 निवासी अनूप के रुप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पकड़े

गए आरोपी ने एक सीनियर एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ हुए एक करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए

की धोखाधड़ी मामले में आरोपी अपने बैंक खाते व अन्य बैंक खातों में कमीशन लेकर फ्रॉड

किए गए रुपए डलवाता था। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने राजकुमार वत्स की शिकायत पर मामला

दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे

चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस उससे आगे की जांच बारे

जानकारी जुटाएगी। इस मामले में अभी जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top