Delhi

हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिमी जिले के केशवपुरम थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित

की पहचान त्रिनगर निवासी भारत के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी को केशव पुरम थाना पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप लॉरेंस रोड के पास एक युवक को चाकू मारा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि घायल को राहगीरों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच में घायल की पहान जस करण उर्फ ​​हॉनी उर्फ ​​टिम्मी के रूप में हुई। पूछताछ में घायल ने बताया कि भारत नामक व्यक्ति उसके ढाबे पर आया और मामूली कहासुनी के बाद उसने चाकू से उनके ऊपर हमला किया। केशवपुरम थाना पुलिस ने घायल के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित भरत को दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की। पुलिस ने ​​उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top