Haryana

हिसार : विदेश भेजने के नाम पर ठगे 30 लाख, इंदौर से धरा गया आरोपी

अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजाहिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर पांच व्यक्तियों से रुपये ऐंठने के मामले में नामजद मुख्य आरोपी नई दिल्ली के वसंत विहार निवासी मोहित चड्ढा उर्फ अमरदीप को इंदौर के विजय नगर से गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने रविवार काे बताया कि पुलिस ने थाना अर्बन एस्टेट में 19 अगस्त 2023 को भारत नगर की गली नंबर-2 में रहने वाले यादवेंद्र की शिकायत पर कनाडा भेजने के नाम पर पांच युवकों से 29.18 लाख रूपये और चार मोबाइल फोन हड़पने के आरोप में मोहित चड्डा व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस को दी गई शिकायत में टैक्सी चालक यादवेंद्र फोगाट ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को टैक्सी स्टेंड पर वह गगन नामक व्यक्ति से मिला। उसने बताया था कि वह और उसका बॉस डाबड़ा चौक के पास होटल में ठहरा है। उन्होंने लोकल आवागमन के लिए टैक्सी बुलाई। अगले दिन टैक्सी में फतेहाबाद गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कनाडा कंपनी में फूड पैकिंग के लिए लड़कों की आवश्यकता है, साथ ही शर्त रखी कि उनके पासपोर्ट होने चाहिए। यह बात टैक्सी चालक यादवेंद्र ने अपने दोस्तों को बताई थी। इस पर सुपेंद्र, सचिन, कुलदीप, राकेश व सोमबीर ने कनाडा जाने में दिलचस्पी दिखाई थी। इन पांचों को चार अगस्त के दिन चंडीगढ़ के एक होटल में बुलाया था। जब वहां गए तो बताया कि वीजा लगने में समय लगेगा, इसलिए सभी को दिल्ली आने के लिए कहा। वहां 7 अगस्त को दिल्ली एंबेंसी में पहुंच गए। यहां डेढ़ माह के बाद वीजा मिलने बारे पता चला। फिर मुंबई लेकर ताज होटल में रुके और वहां तीन दिन तक रहे। उन्होंने अंग्रेजी बोलने व समझने के बारे पूछा। आरोप है कि अंग्रेजी सिखाने के लिए 20 हजार रूपये प्रति व्यक्ति मांगे। इन्हें तभी ऑनलाइन पेमेंट दी थी। उन्होंने सभी के दस्तावेज व मोबाइल फोन भी रख लिए थे और काफी दिनों तक टालमटोल करते रहे। इसके बाद वीजा नहीं लगने की जानकारी दी। सभी को अपने घर जाने के लिए बोल दिया। शिकायत के अनुसार 16 अगस्त को उनसे मिलने ताज होटल गए तो वहां कोई नहीं मिला और आरोपियों का फोन भी बंद आया। आरो​प है कि इस दौरान सुपेंद्र से 12.66 लाख, सचिन से तीन लाख, कुलदीप से 4.50 लाख, राकेश से 7.72 लाख व सोमबीर से 1.30 लाख सहित सुपेंद्र, सचिन, कुलदीप व राकेश के मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज करके जांच करते हुए करते हुए मुख्य आरोपी मोहित चड्ढा उर्फ अमरदीप को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है। अदालत ने उसे चार दिन के रिमांड पर भेजा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top