CRIME

वन विभाग की टीम पर हमला कर रायफल लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

– हमले में दो वनकर्मी हुए थे घायल, लूट ली थी दो रायफल

फिरोजाबाद, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने शनिवार को पांच दिन पूर्व वन विभाग की टीम पर हमला कर रायफल लूटने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहा के पास बीहड़ में 11 फरवरी को अवैध रूप से लकड़ी काटने की सूचना मिली थी। इस पर रेंजर श्यामू सिंह वन विभाग की टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो लकड़ी काट रहे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट की थी, जिसमें वन दरोगा सहित दो वनकर्मी घायल हुए थे। हमलावर टीम के दो असलाह भी ले गए थे। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही थी।

थानाध्यक्ष नसीरपुर राजीव कुमार ने बताया कि वांछित अभियुक्त ब्रजेश पुत्र सिलेटी सिंह निवासी ग्राम हरिहा थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूटी गयी रायफल बरामद की है। इस घटना के दो अभियुक्तों राजू व ध्रुव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसमें अभियुक्त ध्रुव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से वन कर्मी से लूटी हुई रायफल भी बरामद हुई थी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top