Haryana

सोनीपत: फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

10 Snp-6  सोनीपत: इनामी हमलावर गिरफ्तार

सोनीपत, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले

की क्राइम यूनिट खरखौदा पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त

5 हजार रुपये के इनामी और लगभग चार माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी की

पहचान सन्नी उर्फ सांडा पुत्र सुभाष निवासी खरखौदा, जिला सोनीपत के रूप में हुई है।

जिला

रोहतक के गांव कंसाला निवासी जसबीर ने 29 अक्टूबर 2024 को थाना खरखौदा में शिकायत दर्ज

कराई थी कि वह अपने मामा के बेटे मोहित के साथ बाइक पर घर का सामान लेने गया था।

गोपालपुर

अंडरपास पहुंचे, तो दो लड़कों ने उनका पीछा किया। उनमें से एक ने देसी कट्टे से मोहित

पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। हमलावरों ने कई फायर किए। मोहित ने हमलावर को

पहचानते हुए बताया कि गोली चलाने वाला सन्नी खरखौदा है।

पुलिस

थाना खारखौदा में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस आयुक्त सोनीपत ने 13 जनवरी 2025 को

आरोपी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। मामले में पहले ही दो आरोपियों अंकुश

उर्फ भूंडरी निवासी गढ़ी सिसाना, जिला सोनीपत, राहुल निवासी कंसाला, जिला रोहतक को

गिरफ्तार किया जा चुका था। अब पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी सन्नी उर्फ सांडा को

भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top