Bihar

आर्केस्ट्रा में अवैध हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरामद हथियार के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पूर्वी चंपारण,21 मई (Udaipur Kiran) ।जिला के बंजरिया थाना पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए एक शादी समारोह के दौरान अवैध हथियार लहराने और फायरिंग करने वाले आरोपी जटाशंकर यादव उर्फ दमकल को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव में पीडीएस दुकानदार ओम प्रकाश यादव के यहां शादी समारोह के दौरान उसके चाचा जटा शंकर यादव उर्फ दमकल ने आर्केस्ट्रा में नाच रही नर्तकियो के मंच पर कट्टा निकालकर लहराते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो की सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो,एसआई त्रिभुवन कुमार व सशस्त्र बलो की टीम ने वीडियो का सत्यापन करते हुए आरोपी जटाशंकर यादव को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top