Madhya Pradesh

मंदसौर : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को मंदसौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदसौर, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा साईबर ठग गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपित गिरफ्तार करने मे सफलला प्राप्त की है। आरोपित के पास से पुलिस ने कुल 06 लाख 90 हजार रुपये का धोखाधडी से प्राप्त किया रुपया बरामद किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने बताया कि 31 जनवरी 25 फरियादीया भारती भावसार पति अनिल भावसार उम्र 50 साल निवासी नई आबादी गौल चौराहा मंदसौर ने थाना पर आकर रिपोर्ट लेख करवाई की उनके लडके हार्दिक के साथ मेडिकल कालेज मे एडमिशन कराने के नाम पर 30 लाख रुपयो की ठगी आरोपियो के द्वारा की गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला मदंसौर पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर जांच मे लिया गया।

श्री राठौर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक संदीप मोर्य, उपनिरीक्षक शेलेन्द्र कनेश, प्रआर कमलेश भदौरिया, आर जितेन्द्र नागदा की एक टीम गठित की जाकर शुरूआती साक्ष्यों के आधार पर नागपुर रवाना किया गया। जो नागपुर में साईबर सेल से प्राप्त तकनिकी जानकारी के आधार पर पुलिस के द्वारा किये गये प्रयासों से एक आरोपित को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिसका नाम सुजीत उर्फ सुरजीत पिता श्रवण सिह निवासी मनीष नगर नागपुर महाराष्ट्र होकर उक्त आरोपित को 6 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर आरोपी का 14 दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया ।

उक्त आरोपित को साथ में लेकर पुलिस टीम उक्त घटना से संबधित अन्य आरोपियो को दबोचने के लिये कलकत्ता की ओर रवाना हुई। कलकत्ता में संभवत: उक्त प्रकरण से संबधित अन्य आरोपियो को प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तार संबधी जानकारी मिलने पर वह आरोपी नही मिल सके परंतु उक्त अपराध से संबधित साक्ष्य जुटाकर पुलिस टीम वापस आई व पुन: पुलिस टीम नागपुर मे उक्त अपराध की विवेचना के दौरान रवाना हुई है। कार्यवाही के दौरान अभी तक धोखाधडी किये गये रुपयो में से कुल 06 लाख 90 हजार रुपये बरामद किये गये है व 20 मार्च को आरोपित को जेल भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top