CRIME

एटीएम लूट का प्रयास करने वाले आरोपित को दबोचा

एटीएम लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को दबोचा

जयपुर, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सांगानेर सदर थाना इलाके में एटीएम लूट का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित ने एक ही दिन तीन एटीएम में घुस कर लूट करने का प्रयास किया। एक एटीएम में दोबारा से वारदात करने घुसा तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपित को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि एटीएम में गश्त कर रही 112 को सुबह करीब साढ़े तीन बजे गश्त के दौरान एक युवक एटीएम से निकल कर भागता दिखाई दिया। इस पर जीप में मौजूद पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। पता चला की आरोपित ने तीन एटीएम में तोडफोड का प्रयास किया है। जिस पर आरोपित राम खिलाड़ी मीणा निवासी कोलिया थाना बनेड़ा जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर वहां पर रखी बैटरी चोरी की थी। आरोपित के खिलाफ टोंक सहित कई जिलों में लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उस ने सबसे पहली वारदात आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कुम्भा मार्ग प्रताप नगर में वारदात करने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाश ने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम सीतापुरा रीको में वारदात का प्रयास किया। इसमें भी वह सफल नहीं हुआ। जिसके बाद आरोपित ने आईसीआईसीआई बैंक एटीएम गोवर्धन नगर मालपुरा गेट में वारदात का प्रयास किया। उसमें भी वह सफल नहीं हुआ। इसके बाद आरोपित दोबारा से सीतापुरा रीको में आईसीआईसीआई बैंक में बैट्री चोरी करने गया जिस पर पुलिस के हाथ आरोपित लगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top