Haryana

फरीदाबाद : यूपी से चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग के तहत चेकिंग के दौरान एक युवक को यूपी से चोरीशुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार रात्रि बडख़ल चौक पर मौजूद टीआई सेंट्रल इंस्पेक्टर दर्पण, चौक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कैलाश, सिपाही रविन्द्र और होमगार्ड प्रशांत व ललित वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी उन्होंने बाइक सवार एक शख्स को रोका गया जिसको एल्को सेंसर से चेक किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान उसकी होंडा बाईक का नंबर चालान मशीन में फीड किया गया तो पाया कि यह बाईक चोरी की है और थाना कोतवाली नगर, एटा में वर्ष 2016 मार्च को चोरी का मुकदमा दर्ज है। चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू किया गया। डीसीपी जसलीन कौर और टीआई सेंट्रल इंस्पेक्टर दर्पण कुमार ने चोरी की बाईक की सुचना थाना प्रबंधक कोतवाली नगर एटा को दी। पता लगा की किदवई नगर, एटा निवासी फारूक कि शिकायत पर थाना कोतवाली मे शुक्ला मैरिज गार्डन के सामने से हुई चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। डीसीपी जसलीन कौर ने पुलिस कर्मियों को शाबाशी दी। काबू किए आरोपी को पूछताछ के लिए बाईक सहित क्राइम ब्रांच के हवाले किया गया है। आरोपी यूपी का रहने वाला है और वर्तमान में पिछले 7/8 महीने से तिलपत फरीदाबाद में रह रहा है और किसी वर्कशाप में कार्यरत है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top