
बलरामपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के कुसमी पुलिस को करीब दो वर्ष पुराने मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के द्वारा आज मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 6 नवंबर 2023 को मांदा पैकरा (40 वर्ष) निवासी ग्राम चैनपुर थाना कुसमी ने थाने में अपनी 18 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी मांदा ने बताया कि मेरी बेटी दिव्या (18 वर्ष) बीते दिन उमको मेला देखने गई थी। शाम तक घर वापसी नहीं हुई। जिसके बाद हमने अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शिकायत के बाद कुसमी थाने में मिसिंग कंप्लेन दर्ज की गई और लड़की की तलाश में पुलिस जुट गई।
रिपोर्ट दर्ज होने के 7वें दिन यानि 13 नवंबर को थाना अंतर्गत कतारी कोना जंगल में मिसिंग लड़की का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण हत्या बताया था। कुसमी पुलिस इस मामले में धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। लंबे समय से इस केस में पुलिस जांच करती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
बीते दिनों एसपी के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम के द्वारा मामले की नए सिरे से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमें मृतिका के गांव का संदेही रविशंकर पैकरा (34 वर्ष) को थाने में तलब कर कड़ाई से पूछताछ किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित रविशंकर ने बताया कि मृतिका दिव्या के साथ उसका कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के वक्त शाम को करीब 6 बजे मृतका उमको मेला देखकर वापस लौट रही थी तभी आरोपित रविशंकर पैकरा ने मृतका दिव्या को ऑटो में बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाला के पास ले गया गया। जहां उसने मृतिका के साथ शारीरिक संबंध बनाया और विरोध करने और लोक लाज के भय से वहीं पास में रखे पत्थर से मृतिका के सिर में बार-बार वारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित ने बताया कि, मृतिका के साथ उसका संबंध होने के कारण उसके घर वालों में आये दिन लड़ाई-झगड़ा होता था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कुसमी पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए ऑटो को जब्त कर आरोपित रविशंकर (34 वर्ष), साकिन चैनपर, थाना कुसमी निवासी को गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ललित कुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रांजुल, कश्यप, प्रताप टोप्पो, सुकेश एक्का, धीरेन्द्र चन्देल, आरक्षक कामेश्वर पैकरा, मनोज लकडा, मनोज कुजूर, अनिल पैकरा, रूपेश मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
