शिमला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के ढली पुलिस थाने की हवालात का ग्रिल काट कर रविवार की रात नशीले पदार्थ चिट्टे के साथ गिरफ्तार
एक आरोपित फरार हो जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस नाकाबंदी कर फरार आरोपित को तलाशने में जुटी है। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय है।
बताया गया कि दिल्ली वासी आकाश माथुर (23) को 9 जुलाई को ढली के भट्टाकुफर में पुलिस ने उसे 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था और उसे पुलिस हवालात में रखा गया था। रविवार की रात आराेपित हवालात
की ग्रिल काट कर फरार हाे गया। आरोपित के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। शिमला पुलिस की टीमें आकाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। शिमला से बाहर भागने की आशंका से शहर के नए व पुराने बस अड्डों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। खबर लिखे जाने फरार आराेपित का काेई सुराग नहीं लग सका था।
जानकारी अनुसार इस मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार आराेपित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा कुमार सक्सैना