CRIME

नीरज हत्याकांड में फरार आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार हत्यारोपी

फिरोजाबाद, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । टूंडला थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आराेपित ने पहले गोली मारी फिर हथौड़ा से प्रहार करके युवक की हत्या की थी। एक ही युवती से प्रेम के चलते वारदात की गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने पत्रकाराें काे बताया कि ग्राम हिरन गांव ओवर ब्रिज के पास खेत में फ्रेंड्स काॅलाेनी निवासी नीरज का शव मिला था। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त करते हुए इस मामले में आराेपित नगला गुमान निवासी राहुल उर्फ आकाश को दारापुर चाैराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से तमंचा, चाकू व हथौड़ा बरामद हुआ है।

एएसपी ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण पूछताछ में गिरफ्तार आराेपित राहुल ने मृतक नीरज का एक युवती से प्रेम काे लेकर किया, जिसे वह भी चाहता है। उसे लगा कि जब तक मृतक नीरज रहेगा ताे उसका प्रेम सफल नहीं हो पाएगा। इसके चलते ही उसने नीरज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पहले उसने गोली मारी और फिर चेहरा, सिर पर हथौड़ा से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

————-

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top