Bihar

गाड़ी से हथकड़ी सरकाकर कस्टडी से अभियुक्त फरार

बेतिया, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बेतिया मद्य निषेध विभाग का अभियुक्त कस्टडी से हथकड़ी सरकाकर फरार हाे गया। अभियुक्त बेतिया पुलिस जिला के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी अविनाश कुमार है। मद्य निषेध विभाग की टीम अस्पताल से उसका मेडिकल जांच करा कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान नगर के उत्तरवारी पोखरा के समीप से वह हथकड़ी सरकाकर गाड़ी से उतर गया और भीड़ में गुम हो गया। मामले में बेतिया कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने आज बताया कि मद्य निषेध विभाग के जमादार के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 25 फरवरी को मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गंडक दियरा इलाके से अविनाश कुमार को 108 लीटर बंटी बबली देसी शराब व एक बाइक के साथ गिरफ्तार की थी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top