Uttar Pradesh

लेखपालों  ने एंटी करप्शन टीम पर हमला बाेला, कई सदस्य घायल 

Photo

बाराबंकी, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । तीन दिन पूर्व एंटी करप्शन टीम रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल दीपक यादव व मुंशी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इसी मामले में एंटी करप्शन टीम शनिवार दोपहर पीड़ित किसान जुगराज सिंह को लेकर जांच के लिए तहसील पहुंची थी। इस दौरान लेखपालों ने एकजुट होकर टीम व किसान पर हमला कर दिया। हमले में किसान व एंटी करप्शन टीम के सदस्य घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने किसान व सदस्यों को बचाया। लेखपालों पर एंटी करप्शन टीम की गाड़ी में तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगा है। फिलहाल दोनों पक्ष नगर कोतवाली में मौजूद हैं। एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इधर महिला लेखपाल ने भी पुलिस को तहरीर दी कि जांच करने आई टीम के सदस्यों ने उसके साथ अभद्रता की है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top