मीरजापुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोन विकास खंड के ग्राम मझिगवा में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद के निस्तारण के लिए खुद मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराई। तहसील प्रशासन की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नक्शे के अनुसार जमीन का मुआयना किया।
पूर्व में गलत पैमाइश रिपोर्ट देने पर तैनात लेखपाल मनोज यादव को निलंबित करने और नायब तहसीलदार को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही मौके पर मौजूद राजस्व कानूनगो को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन के भीतर जमीन की स्थिति, सड़क, रेलवे की जमीन, नाली, चकरोड आदि की स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने विवादित स्थल और फोर लेन सड़क के बीच की जमीन की पैमाइश अपनी उपस्थिति में कराई। इसके अलावा जिला पंचायत, रेलवे और अन्य सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, नायब तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा