Uttar Pradesh

जेल से छूटे लेखाकार संजय सिंह की एलडीए में पुनः तैनाती, कर्मचारियों में नाराजगी  

स्मारक समिति (प्रतीकात्मक)

लखनऊ, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्मारक समिति में गबन के मामले में जेल से छूटकर आए लेखाकार संजय सिंह को पुनः तैनाती मिल गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव ने संजय सिंह को तैनाती दे दी है। उधर संजय सिंह को दोबारा तैनाती देने से कर्मचारियों में नाराजगी का माहौल है।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में हुए स्मारक समिति के पीएफ गबन मामले में 10 करोड़ रुपए का हिसाब किताब नहीं मिलने पर लेखाकार संजय सिंह के विरुद्ध एफआईआर हुई थी। इसके बाद संजय की गिरफ्तारी हुई थी। जेल से छूटने के बाद प्राधिकरण सचिव ने उसे वित्त विभाग में अटैच कर रखा था। लेकिन बीते दिनों उन्हें विधिवत तैनाती दे दी गई ।

संजय सिंह पर स्मारक समिति के 65 सौ कर्मचारियों के पीएफ गबन मामले में गंभीर आरोप हैं। इसलिए उन्हें तैनाती मिलने पर कर्मचारियों में बेहद नाराजगी का माहौल व्याप्त है। स्मारक समिति के कर्मचारियों के अनुसार लेखाकार संजय सिंह जैसे लोगों को बहाली या तैनाती नहीं देनी चाहिए, नहीं तो पुनः गबन जैसी घटना होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top