Uttar Pradesh

सोनभद्र में घूस लेते रंगेहाथ लेखपाल गिरफ्तार

घूस मामले में गिरफ्तार लेखपाल

साेनभद्र, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में मिर्जापुर जिले से आयी एन्टी करप्शन की टीम ने कोटा ग्राम पंचायत के लेखपाल को बीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कृषि जमीन को धारा 80 कराने के एवज में लेखपाल घूस मांगा जा रहा था। एन्टी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत निवासी पवन कुमार जायसवाल ने शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने अपनी जमीन को धारा 80 कराने के लिए ओबरा तहसील में आवेदन किया था। जमीन की जांच करने ओबरा तहसील से आये लेखपाल रिपोर्ट लगाने के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग किया।

विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद एन्टी करप्शन टीम सोनभद्र आयी। जिला प्रशासन के दो अधिकारियों के साथ कोटा ग्राम पंचायत पहुंची और लेखपाल राजकुमार मिश्रा को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल के पास से घूस के बीस हजार रुपये बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उस लेखपाल को लेकर चोपन थाना आयी है। संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top