CRIME

साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

बागपत पुलिस  मुखायलय ्

बागपत, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने शुक्रवार को साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार किया है। ढिकौली गांव निवासी निखिल का कहना है कि वह दिल्ली मेें शिक्षक है। पिता दिल्ली पुलिस में सिपाही पद से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में खेती कर रहे थे। मई माह में उनकी मौत हो गयी थी। पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर वह जमीन अपने नाम कराने के लिए लेेखपाल से मिला था। लेखपाल ने उससे साढ़े तीन हजार रुपये की मांग की। कई बार मिलने के बाद भी लेखपाल विनोद ने काम नहीं किया और बहाने बनाता रहा।

उसने लेखपाल की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम से की थी। टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने लेखपाल विनोद कुमार को गली नंबर चार बागपत स्थित उसके निजी कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top