पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कीहिसार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के दिल्ली रोड स्थित पीएलए के सामने स्थित एक ज्वैलर्स शोरूम के अकाउटेंट द्वारा 9 लाख से अधिक का गोलमाल किए जाने का मामला सामने आया है। शाेरूम के मालिक ने जब खरीद व बिक्री का मिलान किया तो यह राज खुला। फिलहाल उक्त अकाउंटेंट फरार व पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ज्वैलर्स ने पुलिस को दी शिकायत में शनिवार को आरोप लगाया कि अकाउंटेंट विकास ने 9 लाख 16 हजार 900 रुपए की नकदी और जेवरों की हेराफेरी की है। आरोप है कि वह 29 नवंबर से ऐसी हेराफेरी कर रहा था। शोरूम संचालक ने 14 दिसंबर को अकाउंट का मिलान किया तो मामला उजागर हुआ। उसके बाद अकाउंटेंट का फोन नंबर बंद आ रहा है और वह घर से गायब है। शोरूम संचालक साहिल गोयल ने अर्बन एस्टेट पुलिस को शिकायत दी है। मोरी गेट एरिया के साहिल गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दिल्ली रोड पर पीएलए के सामने हमारा ज्वैलर शोरूम है। वहां पर कई लडक़े और लड़कियां सेल्समैन का काम करते हैं। न्यू मॉडल टाउन निवासी विकास वहां पर अकाउंटेंट का काम करता था। वह जेवरों की खरीदारी की रकम का हिसाब-किताब रखता था। वह 14 दिसंबर को शाम पांच बजे शोरूम से यह कहकर निकला था कि उसकी माता बीमार है। इसलिए वह घर जा रहा है। उसके बाद वह वापस नहीं आया। हमने रात को शोरूम से जाते समय बिक्री का मिलान किया तो 98 हजार 100 रुपए कम मिले। उसके बाद हमने विकास के पास फोन कर पूछा तो उसने बताया कि ग्राहक ने यह पेमेंट ऑनलाइन की थी। हमने अगले दिन बैंक खाते का मिलान किया तो 98 हजार 100 रुपए फिर कम मिले। उसके बाद हमने विकास के पास फोन किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था। ज्वैलर्स के अनुसार हम रात को घर गए तो उसके माता-पिता ने बताया कि 14 दिसंबर की रात को आठ बजे बेटा घर से गया था। उसके बाद वह नहीं आया। उसके माता पिता कहने लगे कि विकास ने रुपए लिए हैं तो हम लौटा देंगे। हमने शक होने के बाद बिक्री का पिछला मिलान किया तो पता चला कि उसने कई बार रुपए और जेवरों का गोलमाल किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने पिछले खातों का मिलान किया तो सामने आया कि विकास ने 29 नवंबर को 12 हजार 800 रुपए, 1 दिसंबर को 80 हजार रुपए, 2 दिसंबर को 21 हजार रुपए, 5 दिसंबर को सोने का जेवर, जिसकी कीमत 1 लाख 55 हजार रुपए है, 12 दिसंबर को 50 हजार रुपए, 13 दिसंबर को सोने की चैन, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है। उसने 14 दिसंबर को 48 हजार 100 रुपए और 50 हजार रुपए जमा नहीं किए। उन्होंने बताया कि उसने कुल 9 लाख 16 हजार 900 रुपए की नकदी व जेवरों का गोलमाल किया है। पुलिस ने उक्त अकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन आरंभर कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर