Uttar Pradesh

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में खुला नामांकन का खाता, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू ने कराया नामांकन

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में  नामांकन कराकर बाहर आते आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चांद बाबू

मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चांद बाबू ने अपना नामांकन किया। कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में यह पहला नामांकन है। इस उपचुनाव के लिए अभी तक कुल 48 नामांकन पत्र लिए गए हैं। 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख हैं। कुंदरकी विधानसभा अभी तक किसी भी राष्ट्रीय राजनैतिक दल अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में दोपहर बाद सांसद चंद्र शेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चांद बाबू ने अपना नामांकन करवाया। उनके प्रस्तावक नहीं आने से सोमवार को नामांकन नहीं हो सका था, वह प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की गई। दस प्रस्तावकों के साथ पहुंचे चांद बाबू ने अपना नामांकन पर जिलाधिकारी न्यायालय में रिटर्निंग ऑफिसर एसीएम द्वितीय संतदास पंवार को सौंपा। उनके साथ कलक्ट्रेट तक पार्टी के समर्थक भी पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top