
जयपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि अवर्गीकृत वन भूमि पर वन क्षेत्र विकसित करने के लिए आवंटित बजट के अनुसार वृक्षारोपण के कार्य किये जाते हैं।
विधायक रेवन्तराम डांगा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खींवसर में वर्गीकृत, रक्षित एवं आरक्षित वन क्षेत्र स्थित नहीं है। विधानसभा क्षेत्र खींवसर में अवर्गीकृत वन भूमि पर वन क्षेत्र विकसित करने के लिए किये गए वृक्षारोपण कार्य का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
