RAJASTHAN

रेल पटरियों पर हाे रहे हादसे मानवता का कत्ले-आम- बिट्टा

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा-फाइल फाेटाे

जोधपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा है कि रेल पटरियों पर हो रहे हादसे मानवता का कत्ले-आम है। ये आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है। जब ऐसे लोग पकड़े जाते है तो धर्म के नाम पर राजनीति शुरु होती है। इस तरह के षडयंत्र भारत मां की पीठ में छुरा घोंपने के समान है। वे गुरुवार काे जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वे कल रामदेवरा मंदिर दर्शनार्थ को जाएंगे।

बिट्टा ने पूर्व में पंजाब के हालात पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंतसिंह के बेटे को सांसद बना दिया जाता है। अमृतपाल देश विरोधी नारे देने वाला उसको भी लोग सांसद बना देते है। देश को धर्मशाला बनाया जा रहा है। हम भारतीय है और क्यों धर्म के नाम पर बंटे है। खुद को भारतीय कहलाने में शर्म क्यों आती है।

बिट्टा ने कहा कि देश के कण-कण और हर व्यक्ति में राष्ट्र भावना आ जाएगी तो यह घटनाएं हो ही नहीं सकती है। हम आज अपने तक सीमित रह गए हैं। आज हर कोई एमपी- एमएलए और मेयर बनने की सोचता है मगर राष्ट्र कहां गया या भारत मां कहां गई, यह कोई नहीं सोचता है। हम सभी काे भारत मां के साथ धोखा नहीं करना और ना ही मानवता का कत्ले आम करना है।

रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकीं के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि बाबा कोई बम से उड़ा सकता है, उससे पहले मैं उसके चिथड़े- चिथड़े ना कर दूं। कोई हमारे भगवान को कुछ भी बोल देगा क्या। उन्हाेंने कहा कि ऐसे मामलों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहती है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top