रुद्रप्रयाग, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केदारनाथ धाम यात्रा-2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटे सभी कार्मिकों को 20 लाख रुपये का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र को इस कार्य का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
डॉ. गहरवार के नेतृत्व में जिला प्रशासन यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है। सिरोबगड़ से श्री केदारनाथ धाम तक तैनात विभिन्न विभागों के कार्मिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बीमा कवर लागू किया गया है।
इस यात्रा में बड़ी संख्या में पीआरडी स्वयंसेवक, नगर पालिका, नगर पंचायत, ज़िला पंचायत के पर्यावरण मित्र, जल संस्थान, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, बीकेटीसी के बड़ी मात्रा में कार्मिक दिन रात ड्यूटी में लगे रहते हैं। इन कार्मिकों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए इन सभी कार्मिकों का 20 लाख रुपये का मुफ़्त दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. आशीष रावत ने कहा कि जिलाधिकारी का यह प्रयास सराहनीय है। इससे ना केवल यात्रा में लगे कार्मिकों को अपने कार्यों के प्रति और संवेदनशील होने की प्रेरणा मिलेगी अपितु किसी दुर्घटना की स्थिति में उनके परिजनों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो सकेगी।
शरद लाल पीआरडी स्वयंसेवक ने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवकों की ओर से मैं ज़िला प्रशासन को इस पहल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हम संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी कार्मिकों के बारे में सोचा और इतनी अच्छी पहल की। इससे हमें अपने कार्यों को और भी मेहनत और समर्पण से करने की प्रेरणा मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
