शिमला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। गणपति की मूर्ति के विसर्जन में गए दो युवक नदी में डूब गए। इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरा लापता है। यह दुखद घटना हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के ग्राम पंचायत चौडू में बहने वाली ब्यास नदी में पेश आई। लापता युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है, लेकिन अभी तक शव को नहीं ढूंढा जा सका है। अचानक घटी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और युवकों के गांवों में मातम पसरा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर की ग्राम पंचायत रोपा में गणेश पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। कई दिनों तक चले गणेश पर्व के संपन्न होने पर भगवान गणपति की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए करीब 20-25 लोग ब्यास नदी में पहुंचे थे। यहां गणपति की मूर्ति का विसर्जन करने के बाद कुछ युवक नदी में नहाने उतर गए। नहाते-नहाते एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक लोहे की तार बांधकर नदी में कूद गया। इसी बीच तार टूटू गई और वह भी डूब गया। बचाव दलों ने एक शव को बरामद कर लिया है, जिसकी पहचान नादौन की चौडू पंचायत के चोआ चुकराला निवासी सोनी कुमार (36) के तौर पर हुई है। जबकि दूसरा युवक विनय कुमार (33) पुत्र देश राज निवासी नाल्टी का कोई पता नहीं लग पाया है। उसके बचने की आशंका नहीं है। लापता विनय कुमार कैटरिंग का काम करता था और वह अविवाहित था। वहीं मृतक सोनी कुमार का भी अपना कारोबार था। वह अपने पीछे पत्नी व छोटी दो बेटियां छोड़ गया है।
हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने बताया कि डूबने से एक युवक की मौत हुई है। वहीं एक अन्य लापता है और उसकी तलाश जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा