धमतरी, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के मगरलाेड ब्लाॅक में यातायात व्यवस्था बदहाल है। नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी में सड़क चौड़ीकरण किया गया है। चौड़ीकरण की चपेट में आए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को शासन से मुआवजा राशि प्रदान कर मकान तोड़ा गया था। सड़क चौड़ीकरण होने के बाद अब मुआवजा राशि लेकर कई व्यावसायी यहां मकान निर्माण कर सड़क एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं।
नगरवासियों ने सड़क पर मुआवजा लेने के बाद किए कब्जा हटाने, फुटपाथ से व्यावसायिक ठेला, व्यावसायिक बोर्ड हटाने की मांग की है। प्रमेचंद साहू, चम्मन साहू, हीरा साहू सहित अन्य लोगों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने फुटपाथ में अतिक्रमण कर पक्का मकान भी बना लिया गया है। अधिकांश जगह सड़क में ठेला व व्यवसायिक बोर्ड लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। इससे सड़क फिर से सकरी हो गई है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अतिक्रमण से राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। पार्किंग की समस्या आ रही है। नगर पंचायत मगरलोड की सड़क एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय करने के कारण ग्राहक अपना वाहन सड़कों पर खड़ा कर देते हैं, इससे आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नगर पंचायत को कार्रवाई करनी चाहिए।
नगर पंचायत द्वारा दो बार नोटिस दी गई। व्यवसायियों को सड़क और फुटपाथ से ठेला, टिना शेड व व्यावसायिक बोर्ड तीन दिवस के भीतर हटाने व नहीं हटाने पर कड़ी करवाई करने की नोटिस तो थमाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। तीन दिवस के भीतर नाली एवं सड़क के ऊपर से व्यवसायिक बोर्ड, व्यवसायिक ठेला व टीना शेड नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
अध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी नीतू-खिलावन साहू ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जाती है। सीएमओ के अवकाश में आने के बाद नोटिस देकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा