Madhya Pradesh

सीहाेर: पुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से हादसा, 4 मजदूर दबे, तीन की मौत, एक का रेस्क्यू  

पुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से हादसा

सीहाेर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सियागहन में साेमवार काे बड़ा हादसा हाे गया। यहां निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूराें की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर काे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया। दबे हुए तीन मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदी जा रही थी। साेमवार काे अचानक मिट्टी धंस गई। इस दाैरान वहां काम कर रहे चार मजदूर दब गए। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। तीन मजदूर की मौत हो गई। मृतकाें में करण पुत्र घनश्याम उम्र 18 वर्ष, रामकृष्ण उर्फ रामू पुत्र मांगीलाल गौड उम्र 32वर्ष दाेनाें निवासी विदिशा और भगवान लाल पुत्र बरसादी गौड़ निवासी गुना के नाम शामिल है। वहीं रेस्क्यू टीम ने वीरेंद्र पुत्र सुखराम गौड उम्र 25 वर्ष निवासी विदिशा को बाहर निकाल लिया। घायल काे ईलाज के लिए नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top