कोटा, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेल कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने में अहम भूमिका निभाते है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस में 01 जनवरी को कार्यरत कोटा के लोको पायलट हेरत लाल मीना, सहायक लोको पायलट पवन सिंह मीना एवं मुख्य लोको निरीक्षक पदम सिंह गुर्जर ने ट्रेन संचालन के दौरान दिल्ली मंडल के पलवल-हजरत निजामुद्दीन खण्ड पर फरीदाबाद स्टेशन निकलने के बाद केबिन के पास रेल लाइन टेढ़ी दिखाई देने पर असामान्य परिस्थिति को देखते हुए तत्परता से ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर खड़ा किया। जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन
के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक कोटा अनिल कालरा ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने वाले इन कर्मचारियों को डीआरएम कार्यालय के सभागृह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही डीआरएम ने रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री एल के धुरंधर, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (कर्षण परिचालन) गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव