गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार और टाटा ट्रस्ट इनिशिएटिव के संयुक्त उपक्रम असम कैंसर केयर फाउंडेशन के बरपेटा में एसीसीएफ नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन आज असम सरकार के मंत्री केशव महंत ने किया। यह नर्सिंग कॉलेज बरपेटा कैंसर अस्पताल की छठी मंजिल पर स्थित है। इस नर्सिंग कॉलेज में फिलहाल 27 छात्र और 3 छात्राएं हैं। भविष्य में नर्सिंग कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएंगी।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए असम सरकार के मंत्री केशव महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने नर्सिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। बरपेटा में 2022 में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की गई। असम में इसी बीच 9 कैंसर केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। हर कैंसर अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ नर्स कोर्स शुरू किए हैं। राज्य में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की संख्या मौजूदा दो की जगह अब छह हो जाएंगी। सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की नर्सें भी सुपर स्पेशल होंगी। सरकार ने राज्य के 13 मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला किया है।
कोकराझाड़ और जोरहाट मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज इसी बीच शुरू हो चुके हैं। अन्य नर्सिंग कॉलेज भी जल्द ही शुरू हो जाएंगे। अगले साल के भीतर कई मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज शुरू हो जाएंगे।
मंत्री केशव महंत ने कहा कि अपने देश के साथ-साथ विदेशों में भी नर्सों की भारी मांग है। भारत में नर्सों के लिए विदेशों से भी कई प्रस्ताव आ रहे हैं। इसलिए नर्सिंग पाठ्यक्रम में विदेशी भाषाओं के पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। नर्सों को प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश