Jammu & Kashmir

एसीबी ने डीए मामले में एफआईआर दर्ज की, एसजीआर, जीबीएल के ठिकानों पर छापेमारी क

श्रीनगर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पीएस श्रीनगर ने गुरुवार को जल शक्ति (पीएचई) विभाग सब डिवीजन पुलवामा के तत्कालीन जूनियर इंजीनियर गुलाम मोहम्मद भट नामक एक लोक सेवक द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है।

संदिग्ध के पास अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर अचल/चल और नकद जमा दोनों तरह की बड़ी संपत्ति है। सत्यापन के दौरान संपत्ति उसके ज्ञात आय स्रोत से अधिक पाई गई। तदनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पीएस एसीबी श्रीनगर में एफआईआर संख्या 04/2025 दर्ज की गई है।

एसएसपी जाविद हसन भट की देखरेख में उनके दो अलग-अलग घरों में एक साथ तलाशी ली गई, जो एक पेहलीपोरा सफापोरा गंदेरबल और दूसरा जवाहर नगर श्रीनगर में स्थित हैं।

तलाशी के दौरान राजस्व कागजात, वित्त/बैंक दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और तत्काल मामले में सबूत के तौर पर जब्त कर ली गई। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top