श्रीनगर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अग्निशमन सेवा घोटाले की जांच में अपना पहला छापा मारा जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में सेवानिवृत्त केएएस अधिकारी मोहम्मद याकूब डार के आवास को निशाना बनाया गया।
डार दिवंगत अब्दुल वहाब डार के पुत्र हैं जो पहले अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग में अध्यक्ष (तकनीकी) और सहायक संभागीय अधिकारी (एडीओ) के पद पर कार्यरत थे।
एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी पुलिस स्टेशन सेंट्रल कश्मीर में दर्ज एफआईआर संख्या 01-2025 के संबंध में की गई। यह मामला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफएंडईएस) विभाग में फायरमैन व फायरमैन ड्राइवरों की चयन प्रक्रिया में की गई अनियमितताओं से जुड़ा है।
एसीबी की जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों में विभागीय भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व तकनीकी समिति के सदस्य, एफएंडईएस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं जो भर्ती प्रक्रिया से जुड़े रहे। इसके अलावा एम/एस एलएमईएस आईटी एलएलपी अपने मुख्य भागीदार महाराज कृष्ण वाली, लाभार्थी और अन्य भी शामिल हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह