RAJASTHAN

परीक्षा निविदा संबंधित राशि के लेनदेन को लेकर एसीबी का छापा, सात लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार

परीक्षा निविदा संबंधित राशि के लेनदेन को लेकर एसीबी का छापा, सात लाख रूपये के साथ एक गिरफ्तार

बीकानेर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा निविदा संबंधित लाखों रुपये की राशि के लेनदेन को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने एक जने को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में पहुंची ब्यूरो की टीम ने अजमेर माइक्रो नीक कंपनी के डिप्टी चीफ मनोज सांखला को सात लाख रुपये सहित पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह राशि किसी अधिकारी को देने की बात कंपनी के इस प्रतिनिधि द्वारा की जा रही है। हालाकि ब्यूरो टीम काे विश्वविद्यालय के किसी कार्मिक को लेकर भ्रष्टाचार का संदेह नहीं है। फिर भी इस प्रकार की कार्रवाई से एक बारगी विवि में हडकंप सा मच गया।

हालांकि मनोज सांखला से पूछताछ में ब्यूरो टीम को भ्रष्टाचार का संदेह तो नहीं है, लेकिनविश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में इस तरह सात लाख की राशि निविदा लेने को लेकर एक कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा पहुंचने से विश्वविद्यालय संदेह के घेरे में जरूर आ गया है। पूर्व में भी विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति विशेष के हस्तक्षेप की पिछले दिनों प्रकाशित खबरों के चलते इस प्रकार की कार्रवाई ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top