Jammu & Kashmir

एसीबी ने पटवारी हलका कूल कलां को रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार

जम्मू, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर एसीबी ने नवीद अहमद, पटवारी हलका कूल कलां (अरनिया) जम्मू को फर्द जारी करने के लिए 50,000 की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में जाल बिछाकर गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि लोक सेवक नवीद अहमद पटवारी हलका कूल कलां (अरनिया) ने शिकायतकर्ता से लोन फर्द जारी करने के लिए अवैध रिश्वत की मांग की है।

आरोपी ने लोन फर्द जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से 1,00,000 (एक लाख) की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से 50,000 की रिश्वत अग्रिम के रूप में लेने और शेष 50,000 साइट पर आने पर लेने पर सहमति जताई। चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसने कानून के तहत आरोपी लोक सेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया।

शिकायत प्राप्त होने पर एक विवेकपूर्ण सत्यापन किया गया जिसमें संबंधित लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई और तदनुसार पुलिस स्टेशन एसीबी जम्मू में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत एफआईआर नंबर 04/2025 मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान राजपत्रित रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक जाल दल का गठन किया गया। टीम ने एक सफल जाल बिछाया और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए आरोपी लोक सेवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद एसीबी टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। इसके अलावा उसके घर की तलाशी ली जा रही है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top