CRIME

बलरामपुर में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वतखोर पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पटवारी गिरफ्तार।

बलरामपुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने आज शुक्रवार को कार्रवाई की है। विकासखंड वाड्रफनगर के परसडीहा क्षेत्र में रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी पीड़ित से सीमांकन के बदले 10 हजार रुपए मांगे थे। इससे पूर्व पीड़ित दो हजार रुपये दे चुका था, आज बाकी के आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजेश पटेल, परसडीहा, जनपद वाड्रफनगर निवासी अपनी निजी भूमि के सीमांकन के लिए स्थानीय राजस्व हल्का पटवारी हेमंत कुजूर को आवेदन दिया था। पीड़ित राजेश के मुताबिक हल्का पटवारी हेमंत कुजूर इसके एवज में 10 हजार रुपये डिमांड किए थे। राजेश पटेल इससे पूर्व दो हजार रुपये दे चुका था। आज शुक्रवार बचे हुए आठ हजार रुपये लेते पटवारी को रंगे हाथों एसीबी की टीम ने पकड़ा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

एंटी करप्शन की टीम रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ और आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top