CRIME

बदनोर थाने में एसीबी की कार्रवाई, एसएचओ और कॉन्स्टेबल रिश्वतखोरी के मामले में फरार

बदनोर थाने में एसीबी की कार्रवाई एसएचओ और कॉन्स्टेबल रिश्वतखोरी के मामले में फरार 1

भीलवाड़ा, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

निकटवर्ती बदनोर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी के मामले में थाना प्रभारी नारायण सिंह और कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसीबी की मौके पर की कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। उनके ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

एसीबी अजमेर के डीएसपी राकेश वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। बाद में यहो राशि घटाकर 1 लाख रुपये तय की गई। शिकायतकर्ता ने दो दिन पहले 40 हजार रुपये कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई को दिए थे। शेष 45 हजार रुपये सोमवार रात बालाजी मंदिर के पास लेने के लिए तय हुआ। कांस्टेबल ने स्वयं आने के बजाय वहां पर एक छात्र कैलाश गुर्जर को भेजा जिसके राशि प्राप्त करते ही उसे पकड़ा तो वो छात्र निकला।

जैसे ही छात्र ने रकम सौंपने की प्रक्रिया शुरू की, एसीबी की टीम ने मौके पर कार्रवाई की। हालांकि, एसएचओ नारायण सिंह और कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई को भनक लगने के कारण वे घटनास्थल से फरार हो गए।

एसीबी टीम ने मौके से रिश्वत की रकम और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। एसीबी अधिकारी डीएसपी राकेश शर्मा ने कहा कि फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में अन्य संभावित कड़ी की भी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top