RAJASTHAN

शहीद हेमूं कालाणी के शहीदी दिवस पर अकादमी राज्यभर में करेगी कार्यक्रमों का आयोजन

शहीद हेमूं कालाणी

जयपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सिन्धी अकादमी सिन्धी शूरवीर अमर शहीद हेमूं कालाणी के

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर की रजिस्टर्ड सिन्धी संस्थाओं, पूज्य

सिन्धी पंचायतों, विद्यालयों, महाविद्यालयों से कार्यक्रम आयोजन के प्रस्ताव

आमंत्रित करती है।

अकादमी सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि मातृभूमि

की बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वाले क्रांतिकारी अमर शहीद हेमूं कालानी द्वारा

20 वर्ष की अल्प आयु में 21 जनवरी 1943 को भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में

दिये गये बलिदान एवं योगदान को स्मरण करते हुये देशभर में हेमूं कालाणी

शहीदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी में

राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने एवं शहीद हेमूं को श्रद्धांजलि देने के

उद्देश्य से अकादमी द्वारा राज्य की रजिस्टर्ड सिन्धी संस्थाओं के सहयोग से

आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत हेमूं कालानी की जीवनी पर

प्रकाश, स्वतंत्रता आन्दोलन में उनकी भूमिका, सिन्धी शूरवीर बालकों का

सम्मान, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें, प्रभात फेरियां, रक्तदान शिविर,

देशभक्ति गीत संध्या एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ताकि शहीद

हेमूं कालाणी द्वारा अल्प आयु में किये गये बलिदान से युवा पीढ़ी को प्रेरणा

मिले और उनके शौर्य, त्याग एवं बलिदान से रूबरू कराया जा सके।

कार्यक्रम

आयोजन के लिए अकादमी द्वारा संस्थाओं को आंशिक सहयोग के रूप में 10,000 की

आर्थिक राशि दी जायेगी। कार्यक्रम आयोजन के प्रस्ताव अकादमी की मेल [email protected] पर भी प्रेषित किये जा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top